बरकते हो गई बेशुमार
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार
मेरे अल्लाह के करम से बंधा है सेहरा
मेरे सरकार की रहमत से सजा है सेहरा
गौसे आज़म से है हमको प्यार
तेरे वालिद ने कहा देख के सुब्हानल्लाह
वालीदह बोल उठी देख माशाअल्लाह
दूल्हा लगता है क्या शानदार
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार
अब्बा सलमान बोले देख कर सुब्हानल्लाह
अम्मी हबीबा बोली देख कर माशाअल्लाह
बेटा लगता है क्या शानदार
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार
आज रेहान की क़िस्मत में खुशनुमा आई
ज़िन्दगी आज दोनों की है कैसे मुस्काई
ज़िन्दगी हो गई फुलबहर
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार
बड़े अब्बा का देखो चेहरा चाँद सा चमके
बड़ी अम्मी कहे अफसर जहां सा दमके
है यही उनके दिल की पुकार
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार
बरादर शादाब ,नवाज़िश कहे शहीद
शबाब ,शोएब की है ये रब से फरमाइश
ये बहिन उज़्मा तुझपर निसार
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार
बोली शेनाज नाज़ भाई को मुबारक हो
मुस्कुराना तेरा ये घर घर को मुबारक हो
इसमें शामिल है बहनों का प्यार
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार
मामी शमीम और शाहिदाह की है खवाहिश
यही अज़ीम मामू की भी रब से फरमाइश
हो करम मेरे परवरदिगार
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार
जावेद इक़बाल और ज़ैनुल अबिदीन की दुआ
खला सुल्ताना और नजमा की उम्मीदे वफ़ा
सारे घरबार का है तुझपे प्यार
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार
चाचा अतीक भतीजे के लिए है खुश खीरम
और मुक़ीम के लब पर ये दुआ हर दम
इस दुआ से तो बेड़ा पार
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार
भाई महताब भी देखो आज शर्माय
देखकर तेरा सेहरा ये भी आज लेहराय
देखो कहते है सारे रिश्तेदार
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार
बाद निकाह के हम सबको भूल मत जाना
मुस्तफा प्यारे की सुन्नत को घर घर पहुँचाना
सारी तहरीक की है ये पुकार
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार
दोस्त यासीन, इमरान का मन डोले
फैज़ान,अरबाज़ अब यही है बोले
हो मुबारक तुझे मेरे यार
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार
तुम्हारी खातिर ये बरकत का खजीना मांगे
शाकिर बरकाती दुआए मदीना मांगे
तुमको तैबा बुलाय सरकार
दूल्हा तेरा सेहरा बड़ा शानदार

0 Comments